12 अगस्त को रामलला का दर्शन करने के बाद होंगे रवाना
अयोध्या-फैजाबाद। बिरला धर्मशाला मे मित्रमंच द्वारा आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हिन्दू–मुस्लिम के द्वारा कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का ऐलान करते हुए मित्रमंच के प्रभारी शरद पाठक बाबा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बब्लू खान की अगुवाई में सैकडो राम भक्त तिरंगा फहराने के लिए कश्मीर के लाल चौक पहुंचेगे। मित्रमंच के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू खान ने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अलगावादियों के साथ मिलकर पत्थरबाजी के माध्यम से आम नागरिकों व सेना तथा पुलिस के जवानों को निशाना बनाती है। उसके अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मित्रमंच के शरद बाबा पाठक ने कहा कि 12 अगस्त को रामलला का दर्शन करने के बाद कश्मीर के लाल चौक के लिए जत्था रवाना होगा जिसका संयोजन मित्रमंच के शरद पाठक और अगुवाई बब्लू खान करेंगे। इस दौरान दीपक चौधरी, अदनान खान मौजूद रहे।