-डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. शिखा वर्मा, उदय नारायण तिवारी, डॉ. उजेर अहमद व शालिनी रावत को दिया गया सम्मान
अयोध्या। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी ने जिले के 5 शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजा। आज पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में इन शिक्षकों का सम्मान करते हुए आयोजकों ने अध्यापकों को देश का भविष्य बताया। कार्यक्रम में सम्मान समारोह के संस्थापक मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ‘पवन’ ने शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के शिक्षकों के हाथ में होता है शिक्षक अगर चाहेगा तो अपनी शिक्षा के माध्यम से देश के लिए बेहतरीन माहौल बनाने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकारों ने हमेशा ही अध्यापकों के लिए ऐसे-ऐसे कार्य किए हैं जो मील का पत्थर साबित हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो अध्यापकों के लिए तमाम बेहतरीन व्यवस्थाएं लागू करके देश और प्रदेश के भविष्य को और उज्जवल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज को ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है अध्यापकों का सहयोग अगर हो तो किसी भी देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। उन्होंने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि चाणक्य जैसा शिक्षक था तभी चंद्रगुप्त मौर्य जैसा सम्राट भारत को मिला। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाजवादी पार्टी न सिर्फ अध्यापकों का सम्मान करती है बल्कि अध्यापकों द्वारा ईमानदारी से किए जा रहे कार्यों को भी लोगों के बीच प्रस्तुत करती है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज इस आयोजन में जिले भर के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले मुख्य रूप से डॉ0 शशिकांत यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 अध्यक्ष नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, डॉ0 शिखा वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय साकेत महाविद्यालय अयोध्या, उदय नारायण तिवारी प्रवक्ता पं0 माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरण वैदिक पाठशाला इण्टर कालेज, अयोध्या, डॉ0 उजेर अहमद प्रवक्ता वसीका अरबी महाविद्यालय राठहवेली अयोध्या, श्रीमती शालिनी रावत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अर्थर सोहावल अयोध्या को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा महासचिव डॉ0 घनश्याम यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक सभा के पदाधिकारीगण विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्रा, अवनीश प्रताप सिंह, रामतेज यादव, डा0 नगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, आनन्द कुमार शुक्ला, अमर नाथ सिंह, राम चन्दर वर्मा, अनिल कुमार मिश्र, मो0 अजहर अली, रविन्दर गुप्ता, प्रभाकर सिंह, जय प्रकार चौरसिया, लालचन्द यादव, जगन्नाथ यादव, अक्षतेश्वर दूबे, अशोक साहनी, राम कैलाश यादव, कुंवर नृगेन्द्र विक्रम सिंह, मृत्युंजय सिंह, सत्य प्रकाश, अम्बुज मालवीय, डॉ0 हनुमान प्रसाद मिश्रा, दलसिंगार गौड़, दलसिंगार वर्मा, विजय निगम, प्रदीप कुमार तिवारी, संतोष मौर्या, अमित मौर्या, नारायण द्विवेदी, डॉ0 मनोज कौशल, डॉ0 चन्द्र प्रकाश वर्मा आदि रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा के वरिष्ठ नेता भगवान बक्श सिंह, छेदी सिंह, डॉ0 एच0बी0 सिंह, बख्तियार खान, मो0 हलीम पप्पू, मनोज जायसवाल, हामिद जाफर मीसम, चौ0 बलराम यादव, छोटेलाल यादव, राम अचल यादव, पारसनाथ यादव, हाजी असद अहमद, एजाज अहमद, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, संजीत सिंह, श्रीचन्द यादव, शाबिर हुसैन, ओपी पासवान, रामभवन यादव, रिजवान हसनैन, मंजीत यादव, मो0 सुहेल, शक्ति जायसवाल, विद्या भूषण पासी, अजय विश्वकर्मा, नजमी जैदी, माजिद खान, जाबिर खान, शाहबाज खान लकी, आयुष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।