♦कार सवार विकालांग पति-पत्नी लखनऊ से वापस जा रहे थे सिद्धार्थनगर
नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात ट्रक व कार की टक्कर मे पति पत्नी सहित गम्भीर रुप से घायल हो गये सूचना पर पहुची ईलाकाई पुलिस ने दोनो को सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर से घायल पति को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहा रास्ते मे पति ने भी दम तोड़ दिया
रूदौली-फैजाबाद। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बीती रात ट्रक व कार की आमने सामने टक्कर मे कार क्षतिग्रस्त हो गयी कार मे सवार पति पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रुदौली भेजवाया जहा पर ड़ाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया पति की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे पति ने भी दम तोड़ दिया।
नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात ट्रक व कार की टक्कर मे पति पत्नी सहित गम्भीर रुप से घायल हो गये सूचना पर पहुची ईलाकाई पुलिस ने दोनो को सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर से घायल पति को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहा रास्ते मे पति ने भी दम तोड़ दिया चैकी प्रभारी बिनोद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सिद्धार्थनगर जनपद निवासी प्रदीप कुमार 40 व उनकी पत्नी सोनम के रुप मे हुई पति पत्नी दोनो बिकलांग थे और दोनो अपनी कार यूपी 55 पी 5120 से लखनऊ से वापस गॉव जा रहे थे मखवापुर के पास बिपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में कार लेकर घुस गये फिलहाल ट्रक व कार दोनो पुलिस हिरासत मे है चालक मौके से भाग निकला।