in

थ्री व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

पिशाची मेला देखकर घार लौट रहे थे बाइक सवार

बीकापुर। पिशाच मोचन (पिचाशी) भरतकुण्ड (नन्दीग्राम) मेला से घर लौट रहे ट्रिपलिंग बाइक सवार को पीछे से आ रही थ्री व्हीलर की अचानक जोरदार टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी 35 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य दो बाइक सवार घायल हो गये। मृतका श्रीमती मनराजी पत्नी बाबूलाल सुल्तानपुर जिले के गोसांईगंज थाना क्षेत्र स्थित बनरौली गांव की रहने वाली थी। जबकि घायलो में मृतका के देवर नन्दलाल पुत्र श्रीराम व माधुरी पत्नी सत्यनरायन के नाम शामिल है। यह दुर्घटना बुधवार को पूर्वाहान करीब 11 बजे बीकापुर कोतवाली सीमान्तर्गत खजुरहट के पथरकट तिराहे पर उस समय हुई जब बाइक पर सवार होकर तीनो लोग पिचाशी मेले से अपने घर लौट रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोटहिल नन्दलाल अपनी भाभी श्रीमती मनराजी व परिवार की एक अन्य महिला श्रीमती माधुरी को बाइक पर बैठाकर भरतकुण्ड नन्दीग्राम में पिचाशी का मेला देखने के लिए गये हुए थे। जहां स्नान व मेले का लुत्फ उठाने के बाद तीनों लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में खजुरहट पथरकट तिराहे के पास पहुचने पर बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से पीछे से आ रही थ्री व्हीलर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी मनराजी सडक पर गिरकर थ्री व्हीलर मंे फंस गई और काफी दूर तक वह घिसकती हुई चली गई। जोरदार टक्कर से चोटहिल मनराजी थ्री व्हीलर में दूर तक घिसकने से मौके पर ही दम तोड दिया तथा टक्कर के बाद बाइक सवार नन्दलाल व माधुरी सडक की पटरी पर दूर गिरने से चोटहिल हो गयी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर एक आटो रिक्शा से मृतका सहित अन्य दोनो घायलो को बीकापुर सीएचसी भेजा जहां मौजूद चिकित्सक ने श्रीमती मनराजी का मेडिकल परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया तथा घायल नन्दलाल व माधुरी को उपचार के बाद कोई घातक चोट न होने से बेडरेस्ट की सलाह देकर अस्पताल से छुटटी दे दी। बीकापुर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। दुर्घटना करने वाली थ्री व्हीलर यूपी 42 बीटी 4965 व दुर्घटनाग्रस्त बाइक सीडी डीलक्स यूपी एए 44/9845 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समाज के उत्थान के लिए कुरीतियों से रहना होगा दूर: रामचन्द्र प्रधान

टायर फटने से अनियंत्रित हुई डीसीएम, बड़ी घटना होने से बची