-
कार्य वहिष्कार कर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
-
ग्राम प्रधान पति पर कार्यवाही की कर रहे मांग
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमथुआ में खुली बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी आशीष मिश्रा पर प्रधान पति एवं उनके समर्थकों द्वारा हमला कर सरकारी अभिलेख फाड़ डालने के मामले में नया मोड़ आ गया है । मुकदमा पंजीकृत होने के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अमानीगंज ब्लाक के सभी वीडीओ व कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए उनकी मांग है कि मुख्यअभियुक्त समेत सभी लोगों की बारह घंटे में गिरफ्तारी की जाय।
बीते एक तारीख को बैठक के दौरान प्रधान पति नन्हें यादव ने सिक्रेटरी आशीष मिश्रा पर अपात्रों को पीएम आवास देने के लिए दबाव बना रहे थे जिसमें पंचायत सचिव ने असमर्थता जताई तो उनके समर्थकों ने हमला कर दिया तथा सरकारी अभिलेख फाड़ डाला इस पूरे घटना क्रम में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ मिल्कीपुर रूचि गुप्ता ने बताया आरोपियों को पकड़ने का निर्देश कुमारगंज पुलिस को दिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.