आंवारा पशुओं से हो रहे नुकसान को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे मे लाकर किसान के नुकसान की हो भरपाई

फैजाबाद। राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसान गौशालाओं पशुशालाओं की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार को सौंपकर तुरंत जनपद में किसान गौशालाओं, पशुशालाओ की स्थापना की मांग किया। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश भर में किसान वर्ग पहले से ही उत्तर प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण हताश और निराश है। वही दूसरी तरफ आवारा पशुओं के कारण किसानों की लहलहाती हुई फसलें तबाह एवं बर्बाद हो रही है ।जिससे किसान पूरी तरह भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। खून पसीने से सीची गयी किसानों की फसलों को आवारा पशुओं द्वारा तहस-नहस कर दिया जा रहा है और आएं दिन आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है ।ऐसी दशा में यह आवश्यक हो गया है कि राज्यपाल आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करे कि सरकार आवारा पशुओं के लिए जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड मे गौशाला काजीहाउस की तुरंत स्थापना करें यह भी मांग किया है कि आवारा पशुओं द्वारा की गई फसल के नुकसान की भरपाई को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दायरे मे लाकर किसान के नुकसान की भरपाई की जाएं।
ज्ञापन देने वालों में रालोद जिला अध्यक्ष के अलावा युवा रालोद के जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, छात्र शाखा अध्यक्ष बब्लू यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे, महिला जिला अध्यक्ष डा. शान्ति देवी ,ब्लॉक अध्यक्ष सोनू यादव ,देवी शरण वर्मा ,अवनीश यादव, विश्वनाथ पटेल, मुकेश रावत ,डॉ. साहब बक्स पटेल मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya