-
जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता: डा. के.आर. वर्मा
-
संत राम प्रसाद चौधरी ग्राम पीजी का का मना वार्षिकोत्सव
बीकापुर। संत राम प्रसाद चौधरी ग्राम पीजी कॉलेज कोदैला (बराँँव) में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रमा शरण अवस्थी तथा संचालन पंकज व ललिता ने किया। कॉलेज के वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. अवधराम पूर्व कुलपति सह अतिथि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. राम बहादुर मिश्रा, डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ. हरि प्रसाद दूबे‚ डॉ. राम सजीवन वर्मा, कमला प्रसाद बागी, भवानी सहाय सिंह, रमाशंकर वर्मा, राम जगत वर्मा आदि लोगों का प्राचार्य बीएन चौधरी की ओर से माल्यार्पण कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। वार्षिक उत्सव में कॉलेज की छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न सांस्कृतिक नाटक दहेज देश भक्ति गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति अवध राम ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा के बगैर कोई विकास नहीं हो सकता इसलिए शिक्षा अति जरूरी है शिक्षा से ही समाज में उठना बैठना संस्कारित होना लगन ईमानदारी कड़ी मेहनत के ही बदौलत नाम रोशन किया जा सकता है छात्र-छात्राओं में बताए हुए गुणों को अपनाकर ही अधिकारी इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों को हासिल किया जा सकता है कॉलेज के प्रबंधक डॉ केआर वर्मा ने कहा ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को खोजा जा सकता है वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपनी अपनी प्रतिभा को उजागर किया यदि बच्चे जीवन में अपने अगले लक्ष्य को लेकर चलते हैं तो उन्हें मंजिल अवश्य प्राप्त होती है इस वार्षिक उत्सव में अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखते हुए कॉलेज प्रबंध कमेटी के साथ शिक्षक शिक्षक आएं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम पर धन्यवाद ज्ञापित किया कॉलेज के वार्षिक उत्सव में कॉलेज में टॉप करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष रामजीत वर्मा प्रबंधक डॉ. के आर वर्मा तथा आए हुए अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इतना ही नहीं बाहर से आए अतिथियों को साल सरस्वती तस्वीर से भी सम्मानित किया गया इस मौके पर राम नेवल बर्मा मायाराम वर्मा पूर्व चेयरमैन बीकापुर बैजनाथ वर्मा, राजेंद्र वर्मा, प्रेम वर्मा, अशोक कुमार वमार्, त्रिभुवन वर्मा, विजय बहादुर वर्मा , राज कुमार वर्मा, सियाराम वर्मा, पवन कुमार, केशव राम वर्मा, विकास शर्मा, अलका वर्मा, शिवानी शुक्ला, अनुराधा चौरसिया, अलका चैरसिया ,आकाश शर्मा, ऋतु सिंह सुषमा वर्मा, आदित्य पटेल, कंचन चौरसिया, मोनू गुप्ता, ममता यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।