फैजाबाद। समाजवादी पार्टी में सक्रीय भूमिका निभाने वाले समाजवादी नेता दीप यादव (दीपू) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवपाल यादव के आवास पर पहुंच कर सैकड़ों समाजवादियों को सेक्युलर मोर्चा से जोड़ने का काम किया साथ ही माधवदास यादव द्वारा लिखित ‘‘श्री श्याम चरित मानस’’ पुस्तक भेट की।
इस मौके पर शिवपाल यादव ने फैजाबाद व अयोध्या की राजनीति के बारे में चर्चा भी की। मोर्चे को ज्वाइंन करने वालों में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद, सुनील यादव, रितेश यादव, अहसान खान, हरसू सिंह, करन, विकास यादव आदि शामिल थे।