-
परिवारीजनों ने मार्ग जामकर किया प्रदर्शन, महिला डाक्टर व नर्स पर लापरवाही का आरोप
-
ड्यूटी छोड़ नर्स दे रही थी धरना, मामले की जांच के लिए दो डाक्टरों का पैनल गठित
फैजाबाद। जिला महिला चिकित्सालय के लेबर रूम में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की संदिग्ध मौत हो गयी। परिवारीजनों ने महिला चिकित्सक व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जनाना अस्पताल रोड़ को जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम शुकलहिया सथरी (रानीबाजार) निवासिनी 25 वर्षीया संगीत शुक्ला पत्नी भानु प्रताप शुक्ला को 24 सितम्बर की रात्रि 9 बजे जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। डा. प्रियंका जैन ने प्रसूता का चिकित्सीय परीक्षण किया, 25 सितम्बर को प्रातः लगभग 10 बजे संगीता शुक्ला को प्रसव के लिए लेबररूप ले जाया गया। सामान्य प्रसव से शिशु का जन्म हुआ परन्तु स्ट्रेचर से किसी कारणवश गिर जाने से शिशु के सिर में गम्भीर चोट आयी जिससे उसकी मौत हो गयी। बताते चलें कि जिस समय संगीता शुक्ला का प्रसव कराया जा रहा था उस समय लेबर रूम में ड्यूटी पर तैनात नर्स बीती रात तीमारदार व नर्स के बींच हुई मारपीट के विरोध में धरना दे रही थीं। डा. प्रियंका जैन की मौजूदगी में प्रसव कराया गया।
शिशु की मृत्यु हो जाने के बाद महिला चिकित्सालय के सामने का मार्ग परिजनों ने जामर कर दिया और नारे लगाने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. शुक्ला ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। प्रसूता के पति भानु प्रताप शुक्ला ने कोतवाली नगर मे तहरीर देकर दोषी स्टाफ नर्स व चिकित्सक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सीएमएस डा. एस.के. शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो डाक्टरों का पैनल गठित किया गया है जांच रिर्पोट आने के बाद दोषी नर्स और डाॅक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मृतक शिशु का पोस्टमार्टम कराया जायेगा जिससे वास्तविकता सामने आ सके।