-
श्यामकली की 9वीं पुण्य तिथि पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
-
मेधावी छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
फैजाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार में छात्रायें सुरक्षित नहीं हैं। मेधावी छात्राओं को मिलने वाली कन्या विद्याधन योजना व साइकिल योजना योगी सरकार ने बन्द कर दी है। यह बातें सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री आनन्दसेन यादव ने माता श्यामकली की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में कहीं। श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन मिल्कीपुर के भिटारी गाॅंव स्थित श्यामकली बालिका इण्टर कालेज में किया गया था। श्रद्धाजंलि की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता चैधरी महेन्द्र सिंह व संचालन धर्मपाल यादव ने किया। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि श्रद्धाजंलि मनाने का मकसद यही है कि आज की युवा पीढ़ी को स्व0 श्यामकली के संघर्षों के बारे में बताना और उनमें जो जज्बा व हिम्मत थी उसी की प्रेरणा से आज इस मुकाम पर सफलता हासिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज गाॅंव की छात्रायें व महिलायें चैखट व घूंघट से निकलकर तरक्की व उन्नति के रास्ते पर चल रही हैं जिससे गाॅंव व समाज का नाम रोशन हो रहा है। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की संचालिका व जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव ने कहा कि जिस घर परिवार में माॅं-बाप का साया रहता है वह परिवार तरक्की व उन्नति करता है। श्रद्धाजंलि सभा को छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, बीकापुर के चेयरमैन जुग्गीलाल यादव, हरिंग्टनगंज ब्लाक प्रमुख राजकिरन कोरी, रामचेत यादव, नन्हकन यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, जय प्रकाश यादव, राजकुमार अवस्थी, ब्रह्मानन्द यादव, डा0 अनिल यादव, श्याम यादव, मोहम्मद नईम, संत प्रसाद, अनिल यादव बब्लू, लक्ष्मण यादव, उदयराज यादव, राम प्रगट यादव, गजेन्द्र यादव, पुष्पा रावत, अशोक यादव, चन्द्रशेखर यादव, रवीन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, मास्टर आर0सी0 यादव, रामचरण यादव आदि ने सम्बोधित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा की शुरूआत हवन, पूजन व स्व0 श्यामकली की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करके की गयी। इस मौके पर लोकगायक विकास तिवारी ने गीतों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की छात्राओं कु0 अनीता, कु0 बबिता रानी, कु0 रोशनी, कु0 लक्ष्मी, कु0 मन्शा, कु0 रिंकी को साइकिल व माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मेधावी छात्राओं के अभिभावकों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।