फैजाबाद। जिला चिकित्सालय इमरजेंसी ओपीडी में तैनात चिकित्सक के साथ मरीज के तीमरदारों द्वारा शराब के नशे में की गयी बदसलूकी को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में डाक्टरों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। डाक्टर मांग कर रहे थे कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और न ही उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही की। आन्दोलित चिकित्सकों ने चेतावनी दिया कि यदि 2 सितम्बर तक दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई तो वह कार्य वहिष्कार आन्दोलन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों में डा. अरूण कुमार, डा. ए.के. वर्मा, डा. ए.के. पाण्डेय, डा. नानक सरन, डा. राम किशेार, डा. जी.सी. पाठक, डा. एसपी राय, डा. अजय चैरसिया, डा. प्रवीण मौर्य आदि शामिल थे।
डाक्टर से बदसलूकी को लेकर चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
1
previous post