फैजाबाद। विद्युत मजदूर पंचायत ने अपनी मांग को लेकर मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया। आन्दोलित कर्मचारी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष द्वारा 24 अगस्त को जारी आदेश का विरोध कर रहे थे। धरना स्थल पर हुई सभा को विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने विद्युत कार्पोरेशन के अध्यक्ष से मांग किया कि पूर्व के अध्यक्षों द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन ईपीएफ, बीमा व दुर्घटना में मिलने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि को ज्यों का त्यों लागू किया जाय। वक्ताओं ने यह भी कहा कि जायज मांगो को लेकर 10 फरवरी को आन्दोलित कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें जेल भेजा इस प्रकरण में आन्दोलित कर्मचारियों को रिहा किया जाय। सभा को के.एन. सिंह, विजय श्रीवास्तव, राज बहादुर उपाध्याय, महेन्द्र त्यागी, राजेश यादव, सिद्धेश्वर पाण्डेय, सर्वादीन, रामचन्द्र सेन, जय गोविन्द, सुभाष चन्द्र, विनय मौर्य आदि ने सम्बोधित किया।
विद्युत मजदूर पंचायत ने किया धरना प्रदर्शन
2
previous post