मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहवल सलोनी मजरे परवरपारा में गुरुवार की देर शाम हुई बारिश में श्यामकली पत्नी चैतूराम प्रजापति (50)का रिहायशी कच्चा मकान गिर गया। जिसमें दबकर श्यामकली की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार श्यामकली बृहस्पतिवार की भोर में घर के अन्दर कुछ सामान इधर से उधर उधर रख कर जैसे घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकलना चाहा कि तब तक कच्चा मकान ऊपर गिर पड़ा जिसके चलते बाहर नहीं निकल सकी और मलबे में दब गई। परिजनों के कोहराम पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरीके से मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिग्टनगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल फैजाबाद रेफर कर दिया, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही श्यामकली को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया वही परिजनों ने श्यामकली का शव लेकर गांव पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार गजानंद द्विवेदी एवं चैकी इंचार्ज शाहगंज मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए फैजाबाद भेज दिया। तहसीलदार ने मृतका महिला के परिजनों को तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
बारिश में मकान धराशायी, महिला की दबकर मौत
14
previous post