फैजाबाद। बाल दिवस पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मसौधा ब्लॉक के ग्राम सभा जलालाबाद में बच्चों के बीच मिठाईयां बांटकर तथा गोष्ठी का आयोजन किया दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा बच्चे मन के सच्चे चाचा को थे प्यारे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का गौरव प्राप्त करते हुए हमेशा देश के प्रति समर्पित रहते थे और भविष्य के निर्माता व विनम्र व्यक्तित्व के व्यक्ति थे तथा चाचा नेहरू को शुरू से ही उन्हें बच्चे अत्यधिक प्रिय थे वह जहां भी जाते थे बच्चों के बीच भूल मिल जाते थे इसी कारण से आज चाचा नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में भी मनाई जाती है। कार्यक्रम में सतीश गौड़ सत्यम विजय प्रताप वर्मा अभिषेक यादव छात्र नेता मोहनलाल आलोक यादव मोनू शर्मा सुधीर विश्वकर्मा मदनलाल बृज किशोर गौड़ आदि मौजूद रहे।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …