पूर्व छात्रों ने किया गुरु सम्मान
फैजाबाद। एसएसवी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद का पांचवा समागम समारोह पूर्वक बुधवार को संपन्न हो गया।इस दौरान परिषद की पत्रिका अनुभूति का विमोचन हुआ और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एन टी पी सी कोकराझार(आसाम) के उपप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु हमेशा ही महान होता है ।गुरु अपने शिष्य को हमेशा बढ़ते हुए देखना चाहता है । जिन्हें देश और अपने परिवार का मान बढ़ाना होता है, वह कठोर परिश्रम करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि छात्र की छोटी-छोटी गलतियों पर उन्हें सीख देकर उन्हें सच्चे रास्ते पर चलाने वाला कोई प्राणी है, तो वह गुरु है ।उन्होंने कहा कि संस्कार और शिक्षा विद्यालय से मिलती है, जबकि उसका जीवन में पालन करना होता है। अच्छे संस्कार से अच्छे आचरण स्वतः ही आ जाते हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे नागपुर रिसोन्स इंस्टिट्यूट के रसायन विभागाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी विषय की सार्थकता और उसको समझने की क्षमता तभी विकसित हो सकती है, जब उसको आत्मसात किया जाए। समरोह में मौजूद विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए अध्ययन ही जरूरी नहीं है बल्कि संबंधित विषय को सीखने समझने और उसके मर्म को समझने की जरूरत है ।इसके पूर्व विद्यालय के छात्र व शिक्षक अलकेश दत्त पाठक और पुरातन छात्र कांग्रेस यूथ के महासचिव शरद शुक्ला ने भी समारोह को संबोधित किया। अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य व परिषद के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी और प्रधानाचार्य डॉ मणि शंकर तिवारी ने छात्रों को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर परिषद की पत्रिकाष् अनुभूतिष् का विमोचन अतिथियों के कर कमलों से संपादक डॉ विशाल श्रीवास्तव ने कराया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अयोध्या से पधारे मानस महाराज और बीएम दास ने अपने भजनों से समारोह में चार चांद लगा दिया।परिषद अध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक पुनीत मेहरोत्रा ने पुरातन छात्र परिषद के सदप्रयासों की सराहना की। पुरातन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष एवं आकाशवाणी के उद्घोषक विवेकानंद पांडेय ने संचालन और परिषद के प्रवक्ता जनार्दन पाण्डेय ने धन्यवाद व्यक्त किया।
पुरातन छात्र परिषद ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया। समागम में प्रमुख रूप से शिक्षक वीएन शर्मा,रितेश जायसवाल,ललित रंजन भटनागर, गिरीश चंद्र वैश्य ,अमित दुबे,पंकज मिश्रा, डॉ विनय सिंह ,डॉ विशाल श्रीवास्तव, गिरीश मौर्य, देवेश कुमार मौजूद रहे।