अयोध्या। बाइक से पति के साथ लखनऊ से बस्ती जा रही अमौसी एयरपोर्ट निवासिनी 22 वर्षीया अलीजा पत्नी सरताज अहमद की देवकाली बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। पति को खरोच तक नहीं आयी है। पति ने बताया कि वह पत्नी के साथ जनपद बस्ती निकाह समारोह में भाग लेने के लिए अपनी बुलेट बाइक से जा रहा था। अभी देवकाली बाईपास पर पहुंचा ही था तभी विरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.