भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया डायलिसिस यूनिट लोकार्पण
फैजाबाद। दर्शननगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में नवनिर्मित निःशुल्क डायलिसिस यूनिट सेवा के शुरू होने से अब गुर्दे के रोगियों के इलाज दूर नहीं जाना होगा। अब सम्बन्धी मरीजों को लखनऊ आदि के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उक्त बातें नवनिर्मित अपोहन ’डायलिसिस ’का लोकार्पण करने के बाद मुख्य अतिथि भाजपा सांसद लल्लू सिहं ने व्यक्त की। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदत्त डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा मुहैया हो जाने से गुर्दे से जुड़े रोगों, लम्बे समय से मधुमेह के रोगियों, व उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में मरीजों को कहीं भटकने की जरुरत नहीं होगी, एक रुपये के पर्चे पर उपरोक्त सभी रोगों का इलाज यहीं हो जायेगा। वहीं अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय में गुर्दे के रोगियों का ही नहीं अन्य गंभीर बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया होने जा रही है। मुख्य चिकित्साघिकारी डा. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संयुक्त चिकित्सालय में गुर्दे आदि बीमारी से त्रस्त मरीजों को निःशुल्क इलाज होगा। निःशुल्क डायलिसिस यूनिट के निदेशक परिचालन डा मधुसूदन शर्मा ने बताया कि दर्शन नगर में यह 12वां जनपद होगा जहां यह यूनिट लगाया जा रहा है, पूरे प्रदेश में 26 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट लगना है। समारोह का संचालन कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डा. अरविंद कुमार सिहं ने बताया कि अभी पब्लिक- प्राइवेट , पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत होने वाले इस काम में डाक्टर, उपकरण समेत अन्य सामान सहित सारी सुविधाएं इस चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगा। उन्होने बताया कि मरीजों के इलाज के आरोका प्लांट भी लगाया गया है तथा गुर्दे की मंहगी दवा ’ईरिट्रोप्वाईटिन’ नामक दवाई भी मरीजों को उपलब्ध रहेगी। अन्त में लोकार्पण समारोह के संयोजक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा घनश्याम सिहं ने मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिहं एवं विधायक वेद प्रकाश गुप्त को दस बेड वाले डायलिसिस यूनिट के वार्ड का निरीक्षक कराया और वहाँ भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। लोकार्पण समारोह में भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मोहन मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना सिहं , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड़, परमानंद मिश्रा डा. अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
मुख्य चिकित्साघिकारी डा अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में गुर्दे आदि बीमारी से त्रस्त मरीजों को निःशुल्क इलाज होगा। निःशुल्क डायलिसिस यूनिट के निदेशक परिचालन डा मधुसूदन शर्मा ने बताया कि दर्शन नगर में यह 12वां जनपद होगा जहां यह यूनिट लगाया जा रहा है, पूरे प्रदेश में 26 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट लगना है। समारोह का संचालन कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डा. अरविंद कुमार सिहं ने बताया कि अभी पब्लिक- प्राइवेट , पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत होने वाले इस काम में डाक्टर, उपकरण समेत अन्य सामान सहित सारी सुविधाएं इस चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगा। उन्होने बताया कि मरीजों के इलाज के आरोका प्लांट भी लगाया गया है तथा गुर्दे की मंहगी दवा ’ईरिट्रोप्वाईटिन’ नामक दवाई भी मरीजों को उपलब्ध रहेगी। अन्त में लोकार्पण समारोह के संयोजक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा घनश्याम सिहं ने सांसद लल्लू सिहं व विधायक वेद प्रकाश गुप्त को दस बेड वाले डायलिसिस यूनिट के वार्ड का निरीक्षण कराया।