21 व 22 नवम्बर को कार्यशाला में विशेषज्ञ देंगे अपना व्याख्यान
फैजाबाद। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा डॉ0 राममनोहर लोहिया आर्थिक नीति एवं विकास अध्ययन केन्द्र के तत्वाधान में दो दिवसीय डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद में “समावेशी विकास एवं डॉ. लोहिया के विचार” विषयक, द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन 21-22, नवम्बर, 2018 को हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे। इस द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेषन एवं कार्यषाला के मुख्य अतिथिः चन्द्र प्रकाश (आई0ए0एस0), आयुक्त समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, राज्य सर्तकता आयोग तथा प्रशासनिक न्यायधिकरण और विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रो0 अशोक गजानन मोडक, मुम्बई विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र, प्रो0 एन0 एम0 पी0 वर्मा, कुलपति, बी0 बी0 ए0 यू0, लखनऊ, प्रो0 बी0के0 वाजपेयी, निदेशक, गिरि शोध संस्थान, लखनऊ, प्रो0 पी0के0 सिन्हा, पूर्व कुलपति, डॉ0 रामनोहर लोहिया अवध विवि रहेंगे। इस अधिवेशन एवं कार्यशाला में 21 नवम्बर, 2018 को मुख्य विषय “समावेशी विकास एवं डॉ0 लोहिया के विचार” हैं। दो दिनों के दौरान इस अधिवेशन में कुल छः तकनीकी सत्र का संचालन होगा जिसमें डॉ. लोहिया के सम्पूर्ण समाजिक आर्थिक योगदान से सम्बन्धित शोध- पत्र प्रस्तुत होगा। इसमे मुख्य रुप से डॉ0 लोहिया एवं कार्ल मार्क्स के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन समानता एवं समृद्धि से संबोधित लोहिया का विचार होगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो0 शैलेन्द्र नाथ कपूर करेगें इसमें चंद्रप्रकाश राय आगरा यूनीवर्सिटी, प्रो0 मनोज कुमार अगृवाल, लखनऊ यूनीवर्सिटी, प्रो0 अशोक मित्तल, अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी, प्रो0 के विक्रम राव आदि राष्ट्रय स्तर के विशेषज्ञ अपना विचार रखेगें।
इसके पश्चात द्वितीय सत्र से समानान्तर सत्र लेगें जिसका विषय “गरीबी एवं डॉ0 लोहिया का विचार तथा लोकनीति समावेशी विराम एवं डॉ0 लोहिया का विचार एवं ” समाजिक आर्थिक विषमता तथा डॉ0 लोहिया का विचार है। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मृदुला मिश्रा करेगी। इस सत्र में विशेषज्ञ के रूप प्रो0 सुबह सिंह यादव जयपुर यूनीवर्सिटी, डॉ0 भारती पाण्डेय लखनऊ यूनीवर्सिटी, प्रो0 बी0 एन सिंह पूर्व निदेशक राजर्षि टंडन वि0 वि0, प्रो0 जया श्रीवास्तव बी0बी0ए0 यूनीवर्सिटी लखनऊ, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 प्रिया कुमारी, जेपी पाल डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 सविता देवी, डॉ0 संजय शुक्ला, पल्लवी सोनी, श्री सरिता द्विवेदी, रीमा सिंह रहें।
शाम को सास्कृतिक सध्या कार्यक्रम संत कबीर सभागार में आयोजित किया जायेगा। 22 नवम्बर 2018 को तकनीकी सत्र में भष्टाचार संसाधनों का वितरण एवं क्षेत्रीय विकास है। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो0 ए0पी0 तिवारी डी0एस0एम0आर0यू0 लखनऊ करेगें इसमें मुख्य रूप से प्रेस काउसिंलग आफ इण्डिया के सदस्य जयशंकर गुप्ता , वशिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार त्रिपाठी, प्रो0 राशि कृष्ण सिंहा, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्रा आदि का बौद्धिक योगदान रहेगा। इसके अतिरिक्त डॉ0 विजय प्रताप सिंह, डॉ0 राकेश कुमार, सविता द्विवेदी, आदि प्रमुख वक्ता रहे।