इनायतनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्म बाबा स्थान पर हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के पांच नंबर स्थित ब्रह्म बाबा के पास बुधवार की प्रातः दो ट्रकों ( ट्रक व ट्राला) में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके चलते मौके पर ही एक ट्राला चालक राजेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सारे खुर्द मेहदावल संत कबीर नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक किशन सिंह पुत्र राम शरण सिंह निवासी खांगा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर व खलासी शानू पुत्र लालू निवासी खागा फतेहपुर घायल हो गये है जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा है। जानकारी अनुसार फैजाबाद से जगदीशपुर की ओर जा रहा ट्रक ट्राला व कुमारगंज की ओर से रही ट्रक यू0पी 78 सीएन 4435 ब्रह्म बाबा स्थान के निकट दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई।जिससे दोनों ही वाहनों के परखचे उड़ गये हादसे में ट्रक चालक किशन सिंह पुत्र राम सरन सिहं निवासी फतेहपुर खागा थाना सुल्तानपुर घोष व खलासी शानू पुत्र लल्लू निवासी खागा फतेहपुर बुरी तरह घायल हो गये। जबकि ट्राला चालक राजेश सिंह सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मेहदावल जनपद संत कबीर नगर की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक व ट्राला गाड़ी में बुरी तरह फंसे ट्रक चालक व खलासी को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों के सहयोग से बाहर निकाला सका। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिलाचिकित्सालय रिफर कर दिया।
इनायतनगर थाना पुलिस ने बताया कि ट्राला चालक मृतक राजेश सिंह का सिर शरीर से अलग होकर रोड के किनारे काफी दूर पर गिरा हुआ था काफी खोज करने के बाद सिर पाया गया फिलहाल मृतक के परिजन को सूचना देते हुए शव का पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है । प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा हमराही सिपाहियों के साथ घटनास्थल से ट्रक व ट्राला को क्रेन के सहारे से हटवा रहे है।