मिल्कीपुर विधायक के संयोजन मे हुुई हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
मिल्कीपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर क्षेत्र में हाफ मैराथन दौड़ संपन्न हुई प्रतियोगिता में अवल धावकों को प्रतियोगिता आयोजन मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा की ओर से नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा अवध प्रांत के मंत्री अमित तिवारी रहे।
सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मिल्कीपुर चैराहे से अमानीगंज मार्ग स्थित दरबारी लाल जन सहयोगी इंटर कॉलेज कलुआ मऊ तक 3 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ अवध प्रांत के मंत्री अमित तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता बीकापुर क्षेत्र के बनकट निवासी प्रदीप चैहान प्रथम स्थान पर महेश यादव निवासी गशद्दीपुर द्वितीय एवं सहुलारा निवासी अमित यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के अवध क्षेत्र मंत्री अमित तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके जन्मदिन पर आयोजित हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हार से कभी घबराना नहीं चाहिए हार के बाद ही जीत का नंबर आता है। भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छिपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है। वे जिले से लेकर प्रदेश और प्रदेश से लेकर देश तक अपने गांव तथा क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करती हैं। समारोह को सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य भाजपा नेता अशोक मिश्रा सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया। समापन समारोह में अव्वल प्रतिभागी धावकों में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले धावक प्रदीप चैहान को 5 हजार, द्वितीय स्थान पर रहे महेश यादव को 25 सौ एवं तृतीय स्थान पर रहे अमित यादव को 15 सौ रुपए का नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संतोष शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ सल्ले तिवारी राम सजीवन मिश्र अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू काशी रमेश सिंह कृष्ण कुमार श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, अमानीगंज अध्यक्ष जयहिंद सिंह, विधायक निजी सचिव महेश ओझा,पूर्व प्रमुख पवन सिंह, रन बहादुर सिंह, बंशीधर द्विवेदी, सरताज खान, मोहम्मद अनीस, लईक अहमद,मुन्ना सिंह, सुरेश फौजी, चंद्रभान यादव, राजन बाबा सुनील तिवारी सुशील मिश्रा, शिवानंद तिवारी, प्रधान सत्य प्रकाश सिंह ,राकेश सिंह, विजय कुमार शुक्ला, पवन पांडे एवं देवेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण तथा प्रतिभागी धावक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।