लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद की हुई बैठक
फैजाबाद। लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव माता प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में सेनानी भवन में सम्पन्न्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए माता प्रसाद तिवारी ने लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि पंद्रह हजार से बीस हजार रूपये प्रति माह करने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। तथा उनसे यह मांग भी किया कि अपने वादे के अनुसार लोकतंत्र सेनानियां की सम्मान राशि पच्चीस हजार मासिक अगले बजट सत्र में कर देंगे।
भारत सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने के लिये 9 अगस्त कांति दिवस के अवसर पर लखनऊ में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के सामने हजरतगंज में पूरे प्रदेश के लोकतत्र सेनानी धरना एवं प्रर्दशन करेंगे। बैठक में इस बात पर सेनानियों ने जिला प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया कि अप्रैल से सम्मान राशि नही मिली है जिला प्रशासन अविलम्ब लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि उनके खाते में प्रेषित कर दें। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने किया। बैठक में वंशीलाल, गिरधर गोपाल, हरिश्चन्द्र सिंह, आत्मा राम तिवारी, रामचंदर सिंह, ओम प्रकाश सोनकर, जयजय राम गुप्ता, श्री राम, जगन्नाथ वर्मा, बैकुण्ठ नाथ गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।