पीड़ित परिवार को पूर्व विधायक ने दी आर्थिक सहायता
फैजाबाद। हादसा नहीं गैर इरादतन हत्या है। यह आरोप समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं ने लगाया। उन्होंने कहा कि हादसे से पूरा गांव ही नहीं बल्कि पूरा जनपद गमगीन है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व विधायक रूश्दी मियाॅं थाना-इनायतनगर क्षेत्र के पलियामाफी गांव पहुॅंचे व दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की और पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। पूर्व विधायक रूश्दी मियाॅ के साथ बीकापुर के पूर्व विधायक व मंत्री आनन्दसेन यादव भी साथ में थे। बीते मंगलवार को हुए हादसे में मिल्कीपुर विधान सभा के थाना-इनायतनगर क्षेत्र के पलियामाफी गांव के तीन नौजवान 27 वर्षीय मो0 नौशाद अहमद, 22 वर्षीय मो0 शमशाद अहमद पुत्रगण मुख्तार अहमद व 22 वर्षीय मो0 मुबीन उर्फ सोनू पुत्र मो0 नसरीन की इमारत ढहने से मौत हो गयी जिससे पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। तीनों मृतक नौजवान पेन्टिंग का काम करते थे और अपने परिवार की जीविका को चलाते थे। एक माह पहले मृतक नौशाद अहमद व शमशाद अहमद की माॅं का देहान्त हो गया था। पूर्व विधायक रूश्दी मियाॅं ने कहा कि ग्रेटर नोएडा की सपा इकाई इस प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुआवजे की बात चल रही है। पूर्व विधायक रूश्दी मियाॅं ने मौके पर अपनी मोबाइल से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एस0आर0एस0 यादव से बात की व पूरे प्रकरण की जानकारी दी और मृतक के पिता मुख्तार अहमद व मो0 नसरीन से प्रदेश सचिव श्री यादव से बात करायी। दोनों परिवारों के मुखियाओं को श्री यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी पूरी तरह से साथ में है और एक-दो दिन के अन्दर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिये लखनऊ बुलाया जायेगा। इस मौके पर मौजूद बीकापुर के पूर्व विधायक व मंत्री आनन्दसेन यादव ने दोनों परिवारों को सात्वनां देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दोनों परिवारों के दुःख-सुख में हमेशा साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि तीनों मृतक नौजवानों के परिजनों को 25-25 लाख रूपये का शीघ्र ही मुआवजा प्रदान किया जाये। उन्होंने इस दुःखदायी घटना पर शोक प्रकट किया।