सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चैराहा फ्लाई ओवर पर मंगलवार को दोपहर लखनऊ की ओर जा रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया । सूचना पाकर पहुँचे परिजन युवक को लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन मृतक को जिला अस्पताल वापस ले आये। जहां शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। युवक की पहचान बबलू इदरीश 32 वर्ष निवासी घाटमपुर फैजाबाद के रूप हुई है। पूछे जाने पर बीट प्रभारी उप-निरीक्षक राजेंद्र यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है ।मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.