in ,

बेटियां देश का भविष्य, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान

गाँवों में सभी बेटियों के खाते खुलवा बनायेंगे संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम

बेटियों के भविष्य को संवारने में सुकन्या समृद्धि खाते का अहम योगदान, मात्र 250 रुपये में खाता खुलवाएं : के.के. यादव

अम्बेडकरनगर। ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को गति देने के लिए अकबरपुर प्रधान डाकघर में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने सांसद हरिओम पाण्डेय संग सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर दर्जनों बेटियों को पासबुक व उपहार भेंट किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं।
डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि गाँवों में 10 साल तक की सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम“ में बदला जायेगा। मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। श्री यादव ने लोगों से रूबरू होते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। फैज़ाबाद मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक जेबी दुर्गपाल ने बताया कि फैजाबाद के डाकघरों में 65 हजार से ज्यादा बेटियों के खाते खुलवाये जा चुके हैं।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विवाह व सालगिरह पर भी जारी हो सकेगा डाक टिकट

देशी तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार