-आईपीपीबी से घर बैठे जमा करें सुकन्या, पीएलआई, आरडी पीपीएफ : पी के सिंह
अयोध्या। डाकघर में अब जमा के लिए आने की जरूरत नहीं है इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी में जमा के साथ साथ डाक जीवन बीमा में किश्त जमा कर सकेंगे । इससे लाखों डाकघर के ग्राहकों को प्रत्येक माह डाकघर पहुंच कर अपने खाते में पैसा जमा करने आने से निजात मिल सकेगा साथ ही कितना पैसा जमा हुआ और कितना बैलेंस है उसी समय पता चल जायेगा । उक्त बातें अयोध्या मण्डल डाकघर कार्यालय में योजना की शुरुआत करते हुए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने जानकारी दिया ।
सुविधा की शुरुआत करते हुए श्री सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस, शिक्षक तथा सरकारी प्राइवेट कर्मचारियों के व्यस्त तथा भाग दौड़ के जनजीवन में डाकघर तक आने में समय नही मिल पाता है जिससे केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का वह लाभ नही ले पाते हैं इसलिए डाकघर के ग्राहकों की सुविधा में इजाफा करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ में जमा के साथ साथ पीएलआई में किश्त जमा करने की सुविधा शुरू किया गया है
इससे जहाँ ग्राहकों को डाकघर आने से बचत होगी वहीं पुलिस, शिक्षक एवं कर्मचारियों का समय भी बचेगा जिसे वह अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकेंगे साथ ही बार बार जमा पर्ची भरने से निजात मिल सकेगा । इस दौरान प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर दीपक तिवारी, परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चंद्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।