समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ की हुई बैठक
फैजाबाद। समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सपा लोहिया भवन कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी छोटेलाल यादव ने की। बैठक का संचालन समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान ने की। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश के सपा प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज यादव, सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, मसौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, पार्षद कमलेश सोलंकी, लक्ष्मण कनौजिया, सपा नेता नन्हकन यादव, अनिल यादव मौजूद थे।
बैठक का संचालन कर रहे समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर दलित चेतना साइकिल यात्रा जो जनपद फैजाबाद से प्रारम्भ होकर लखनऊ जायेगी उसकी तिथि तय की जायेगी और यात्रा का प्रभारी व सह प्रभारी घोषित किया जायेगा। श्री पासवान ने कहा कि दलित समाज पर दिनोंदिन अत्याचार व जुल्म बढ़ता जा रहा है जिसका जबाव दलित समाज के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में देंगे।
बैठक में समाजवादी अनुसूचित/जनजाति प्रकोष्ठ की 51 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित की गयी जिसमें 3 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 11 सचिव व 34 सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी व 11 विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गयी। साथ ही साथ तीन विधानसभा जिसमें अयोध्या से सुनील भारती, गोशाईगंज से सुजीत कुमार व बीकापुर से पन्नालाल पासवान को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गयी। शेष दो विधान सभायें रूदौली व बीकापुर के अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनों सपा प्रदेश कार्यालय में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपना दल के जिला महासचिव संदीप यादव, जिला सचिव शिवकुमार पाल, भाजपा के राम दुलार निषाद, युवा निषाद विकास मंच के अध्यक्ष राजू निषाद, भाकपा माले के जिला उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, चैहान महासभा के जिला अध्यक्ष अंगद चैहान, किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष संदीप यादव व अवधेश वर्मा शामिल हुए थे, जिनका स्वागत सपा कार्यालय लोहिया भवन में माला पहनाकर हुआ। बैठक में त्रिभुवन प्रजापति, राजन रावत, पुष्पा रावत, पूनम रावत, लल्लन राम कोरी, विद्या भूषण पासी, डाॅ0 केपी चैधरी, एस0के0 रावत, संदीप चैधरी, संजय चैधरी, अजय रावत, विनोद कुमार, सतीश चैधरी, राम सूरत, रामजी, वीरेन्द्र गौतम, अम्बुज निधि, अर्जुन चैधरी, सचिन कुमार, विनय कुमार, रामकुमार, मिथलेश कोरी आदि मौजूद थे।