मिल्कीपुर। अयोध्या रायबरेली राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर। हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजाद्य पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
प्राप्त समाचार के अनुसार उमेश कुमार (28) पुत्र शिव पूजन निवासी भवानीगढ़ थाना बल्दीराय सुल्तानपुर मिल्कीपुर बाजार से रात लगभग 9 बजे मजदूरी करके टीवीएस मोटरसाइकिल यूपी 42 ए0एल 5285 से जा रहा था जैसे कुमारगंज थानांतर्गत सराय हेमराज बडी नहर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 51एटी6777 ने बाइक में इतनी तेज टककर मारी की बाइक से उमेश कुमार गिर गया जिसकी मौके पर मौत हो गई फिलहाल बाइक ट्रक के चक्के में फस गई जिसके चलते ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में असफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ,एस एसआई राम प्रकाश त्रिपाठी, एस आई धर्मेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल पिन्टू यादव मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी वही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया थाद्य पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव का पंचायतनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अपराध संख्या 277 /18 धारा 279, 304 ए ,427 आईपीसी के तहत अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …