गोसाईगंज। शनिवार की रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बोधीपुर गांव में घर के अंदर सो रही दो सगी बहनों की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों को उस समय हुई जब दूध देने वाला घर के अंदर दाखिल हुआ। फौरन ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर घंटों जांच पड़ताल की और मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स के अलावा डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया।
जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बोधीपुर गांव निवासी रामकृष्ण पांडे की पुत्रवधू मोनी पांडे और उसकी सगी बहन प्रियंका पांडे रात में खाना खाकर अपने घर के कमरे में सोने चली गई थी। जबकि राम कृष्ण क्षेत्र के एक गन्ने के क्रेशर पर रात्रि ड्यूटी कर रहे थे। मोनिका का पति सोनू पांडे बाहर नौकरी करता है। रविवार की सुबह दूध देने वाला जब घर आया तो बाहर से आवाज लगाने पर कोई उठा नहीं जिसके बाद वह घर के अंदर दाखिल हुआ तो आवाक रह गया । उसके बाद घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जमा होने लगी और घटना की जानकारी पुलिस को भी हुई। फौरन ही थाना प्रभारी गोसाईगंज दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार को भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डाग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को भी बुला लिया गया । घटनास्थल पर सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सहित कई थानों की पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …