गुजरात सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हो रहे अत्याचार के विरोध में युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद। उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हुए अत्याचार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार गाँधी पार्क में गुजरात सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । गुजरात के साबरकाठा में हुई शर्मनाक घटना के बाद जिस तरह से गुजरात मे उत्तर भारतीयों पर तांडव किया गया ,ऐसे में यूथ कांग्रेस के तत्वाधान में देश के राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंप कर आक्रोश व्यक्त किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों काँग्रेसी युवाओ ने आवाज बुंलद करते हुए गुजरात सरकार के खिलाफ अपना रुख साफ किया । चार सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रपति गुजरात में हो रहे उत्तर भारतीयों पर हो रहे अत्याचार पर ध्यान निर्देशित करते हुए गुजरात सरकार को निर्देशित करे कि जो उत्तर भारतीय गुजरात में अपना भरण पोषण कर रहे है उन्हें यथा संभव सुरक्षा प्रदान की जाए। गुजरात सरकार गुजरात से पलायन कर चुके मजदूरों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ वापस आने का विश्वास हासिल करें जिससे कि मजदूर वर्ग के लोग जो वहां के कल करखानो में मजदूरी करते है अपने परिवार के साथ सुरक्षित राह सके साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा व्यवस्था न बाधित हो व परिवार की स्थिति सामान्य हो सके । साबरकाढा के अभियुक्त को सख्त सजा दी जाए व पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए । यूथ कांग्रेस के ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि गुजरात सरकार को उसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही का एहसास करवाया जाए जिससे भविष्य में इस तरह से उत्तर भारतीयों पर अत्याचार ना हो सके । वही यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने कहा धरना प्रदर्शन में कहा कि उत्तर प्रदेश , बिहार , मध्य प्रदेश के मजदूरों को जिस तरह से चले जाने की धमकी देकर पलायन पर मजबूर किया गया यह हमारे संविधान में प्रदत अधिकारों पर हमला है । साथ ही गुजरात सरकार की असफलता को प्रदर्शित करता है । प्रदेश सचिव ने कहा कि गुजरात सरकार भारी संख्या में वहां से कार्य कर रहे मजदूरों को बेहद तनाव दहशत से सुरक्षा देने एवं पलायन करने से रोकने में असफल रही है । कांग्रेस नेता दिनेश सिंह ने कहा की गुजरात से उत्तर भारतीयों का पलायन हमारे संवैधानिक अधिकारों के हनन को प्रदर्शित करता हैद्य केंद्र और गुजरात की राज्य सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे, एवं दोषियों का सजा दे द्य ऐसे गंभीर बिन्दुओ को लेकर आज यूथ कांग्रेस ने जिलाधिकारी के समक्ष महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा । इस दौरान लोकसभा महासचिव अभिषेक सिंह, मसूद अहमद, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे, साकेत के छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी शिवम पांडे, मिर्जा कामयाब हुसैन, मोहम्मद बिलाल अंसारी, अविनाश तिवारी, डॉक्टर वीकेे गुप्ता, उमर मुस्तफा, मोहम्मद चांद, कृष्ण कुमार पांडे, डोगरा डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक गौरव सिंह, रीत मणि मिश्रा, सुजीत कुमार, प्रभास श्रीवास्तव, अरुण पाठक, शोभित शुक्ला, सावन शर्मा, अर्जुन वर्मा, कायदे आजम, विजय यादव आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya