कहा नवम्बर माह में उद्धव ठाकरे आयेंगे अयोध्या
अयोध्या । अयोध्या के विवादित ढ़ांचा को बाला साहब ठाकरे के जीवनकाल में ही शिव सैनिकों ने ढ़हाकर राम को मुक्त कराया था। यह विचार अयोध्या प्रवास पर आये शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नवम्बर माह में अयोध्या आ रहे हैं मुम्बई की दशहरा रैली में अयोध्या आने की तिथि की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अयोध्या दौरे की पूर्व तैयारी के सिलसिले में वह यहां आये हुए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा ने राम को वनवास में रखा यदि 2019 लोक सभा चुनाव के पहले राम मन्दिर का निर्माण शुरू नहीं होता तो भाजपा को जनता वनवास दे देगी। भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश और केन्द्र में है। राष्ट्रपति भवन पर भी उन्हीं का कब्जा है राम मन्दिर प्रकरण पर भाजपा को शिवसेना कटघरे में खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार से मांग है कि 2019 चुनाव के पहले अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण शुरू करायें। भाजपा सरकार यदि चाहे तो 24 घंटे के भीतर अध्यादेश लाकर राम मन्दिर निर्माण का रास्ता खोल सकती है। यदि ट्रिपल तलाक पर और एससी/एसटी एक्ट पर अध्यादेश आ सकता है तो राम मन्दिर पर क्यों नहीं? अयोध्या में यदि भाजपा राम मन्दिर नहीं बनाती है तो उसे राम के नाम पर वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.