अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में जीत परबृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न जारी रहा। हैदरगंज रेलवे क्रासिंग के निकट पीसीसी सदस्य व महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ व अल्पसंख्यक विभाग ज़िला अध्यक्ष महमूद अहमद के नेतृत्व में फ़ैज़ाबाद कांग्रेस जनों ने पटाखा फोड़कर व उपस्थित मोहल्ला वासियों में मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई इस दौरान कांग्रेस जन कांग्रेस का झंडा व राहुल गांधी का प्लेकार्ड लेकर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, डॉ. निर्मल खत्री ज़िन्दाबाद के नारे लगाते रहे। उपस्थित लोगों को जीत की बधाई देते हुए प्रदेश सचिव/महानगर प्रभारी सुनील पाठक ने सभी से इसी प्रकार 2019 में भी कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देने की अपील की एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जुमलों एवं झूठे वादों का किसानों, नवजवानों, महिलाओं ने तीनों राज्यों में जवाब दिया है। पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने उपस्थित मोहल्ला वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस जीत को जनता की जीत बताया और अपील किया फैज़ाबाद लोकसभा के रुके हुए विकास को पुनः शुरू करने हेतु विकास पुरुष डॉ. निर्मल को 2019 में सांसद बनाकर लोकसभा भेजना होगा। इसजश्न के अवसर पर जिला महासचिव वेद सिंह कमल,ज़िला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान, सेवादल के संजय वर्मा, महानगर सचिव मोहम्मद दानिस जिया, सचिव अहमद रजा रज्जू, वार्ड अध्यक्ष ज़फ़र हसन बब्लू, मुन्ने बाबू खान, मोहम्मद लाईक, मोहम्मद वसीम, हनुमान प्रसाद, मोहम्मद हारून, बच्चू लाल, रामबरन, लल्ला यादव,शमशाद अहमद,सूरज,मो.मुकीम आदि मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़कर मनाया जीत का जश्न
11
previous post