कुमारगंज। किसानों की आय दुगुनी करने हेतु प्रत्येक जनपद के न्याय पंचायतो मे किसान पाठशाला के पहले चरण का आयोजन 12 से 15 दिसम्बर तक जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्राइमरी स्कूलो पर किया जा रहा है । इसके अंतर्गत प्रथम दिन बीजशोधन, किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति ,फसल प्रबंधन, पर जानकारी दी गई । दूसरे दिन उर्वरको की पहचान ,पाठशाला के तीसरे दिन किसान पंजीकरण ,विभिन्न योजनाओ मे देय अनुदान,प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन ,फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन,कृषि यंत्रीकरण ,कृषि रक्षा,सिचाई एवं जल प्रबंधन ,खेत तालाब, बौछारी सिचाई, सोलर पंप की कृषको को जानकारी दी जायेगी । चौथे दिन रसायनो का सुरक्षित छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानो को बताया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी न्यायपंचायत स्तर पर नामित किया गया है। साथ ही इसी के तहत कुड़वार ब्लाक के खडगिनपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत आयोजित पाठशाला मे नोडल अधिकारी डा.राहुल गुप्ता पशुचिकत्साधिकारी कुड़वार ने पशुपालन समबन्धित जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन के अध्यक्ष ,प्रो.रविप्रकाश मौर्य ने विभिन्न फसलो एवं सब्जियो के बीजो के उपचार की तकनीकी जानकारी दी ।उन्होने बताया कि बीज बोने से पहले रसायनो या बायो पेस्टीसाईड से उपचारित कर ही बुआई करनी चाहिये। प्रसार कार्यकर्ता कृषि विभाग के योगेश कुमार के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सिकन्दर यादव पैरावैट ,प्रगतिशील कृषक प्रेम प्रकाश पाण्डेय, रामकुमार तिवारी वैजनाथ सहित 68से अधिक कृषको ने भाग लिया।
Check Also
पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास
-कोर्ट ने एक लाख रूपया जुर्माना भी किया, जुर्माने की रकम में से 80 फ़ीसदी …