in ,

कृषि विवि गेट के सामने दो ट्रकों में भिड़ंत, चालक व खलासी भेजे गये जिला अस्पताल

-घटनास्थल से जेसीबी मशीन व हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रैकों को हटाया गया

मिल्कीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 331- A फैजाबाद- रायबरेली पर स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के मुख्य गेट के सामने दो ट्रैकों की टक्कर मे गंभीर रूप से घायल चालक एवं खलासी को फैजाबाद चिकित्सालय भेजा गया।

घटना उस समय घटी जब गिट्टी लदी ट्रक को चालक मोड़ रहा था। इसी दिशा में रायबरेली से फैजाबाद की ओर जा रहा मोरंग लदा ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गया जिसमें चालक एवं खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर यूपी 42 बीटी 9600 जिस पर मोरंग लगी थी तथा दूसरी ट्रक यूपी 51एटी 55 51 पर गिट्टी लदी थी। घायल चालक लाल बहादुर पुत्र मुन्नालाल (36) निवासी रामनगर मंडी, कुमारगंज थाना कुमारगंज तथा खलासी कमलेश पुत्र थैलू सोनी (30) निवासी दादूपुर थौरी थाना हलियापुर सुल्तानपुर।

गिट्टी लदी ट्रक का ड्राइवर एवं खलासी मौके से फरार हो गया तथा मोरंग लदी ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को घायल अवस्था में एन एच आई, पी एन सी, थाना कुमारगंज के अथक प्रयास से निकाला जा सका और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटनास्थल से जेसीबी मशीन व हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रैकों को हटाया गया।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गांव-गांव पहुंचने की विहिप की तैयारी, रामनगरी पहुंचने लगे पदाधिकारी

ध्वज पताक तोरन पुर छावा, कहि न जाइ जेहि भांति बनावा…