in

प्रदर्शनी में दुर्लभ डाक टिकटों का किया गया संग्रह

दूसरे दिन मौलवी अहमदुल्ला शाह वं गोविन्द साहब का मेला पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

अयोध्या। तीन दिवसीय मंडल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दूसरे दिन अयोध्या मण्डल के आयुक्त मनोज मिश्र, प्रधानाचार्या मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज रूही पॉल के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलवी अहमदुल्ला शाह एवं अम्बेडकरनगर के गोविन्द साहब का मेला पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर। प्रदर्शनी में रविवार को भी मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा योगा डांस, स्काउट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । डाक टिकट प्रदर्शनी को देख भावुक हुए मंडलायुक्त ने कहा कि बहुत अच्छे एवं दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह किया गया है , इन कार्यक्रमों द्वारा हमें अपनी परम्पराओं से जुड़े रहने का अवसर प्राप्त होता है तथा इतिहास के महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्राप्त होती है साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित किये गये समस्त कार्यक्रमों की प्रशंसा व सरहना की, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रूही पॉल द्वारा भी मंडल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये द्य इस दौरान कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक पोस्ट मास्टर जनरल आर के मिश्रा, चीफ पोस्ट मास्टर कानपुर मनोज मिश्रा, चीफ पोस्टमास्टर आर एन यादव, पूर्व सहायक निदेशक पी एन यादव, प्रवर अधीक्षक डाकघर जे. बी. दुर्गापाल, संचालक सत्येन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों रहे मौजूद।

पिक ए स्टैम्प इन ए जार व प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता

अयोध्या। तीन दिवसीय मंडल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के दूसरे दिन छात्र-छात्रों हेतु प्रशनोत्तरी एवं पिक ए स्टैम्प इन ए जार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया द्य उक्त प्रतियोगिताओं में अवध इंटरनेशनल स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरी प्रसाद मेमोरियल स्कूल एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चोँ द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया द्य पिक ए स्टैम्प इन ए जार प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की सृष्टि यादव प्रथम, उदया पब्लिक स्कूल के प्रवीण द्वितीय एवं मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की फिजा सिद्दीकी तृतीय स्थान पर रहे द्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल के विभास पटेल प्रथम, अवध इंटरनेशनल स्कूल के मानवेन्द्र शर्मा द्वितीय एवं हरी प्रसाद मेमोरियल स्कूल के उत्कर्ष वर्मा तृतीय स्थान पर रहे द्य आयोजन में सीनियर पोस्टमॉस्टर सुरेन्द्र, निरीक्षक डाकघर शोभनाथ यादव, सिंकू रावत, मनोज कुमार,परिवाद निरीक्षक अलका गौड़, संचालक सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण सहित सैकड़ो उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

शौचालय बनाने से ज्यादा जरूरत उसका उपयोग करना : डॉ. अनिल कुमार

पिछडे व दलित वर्ग की हकमारी कर रही है भाजपा : गंगा यादव