– विधायक रामचंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
रूदौली। शनिवार को सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।मंदिर परिसर में जगह जगह पड़े कूड़े से गंदगी की भरमार देखने को मिलती थी।जिसके बाद शनिवार को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मंदिर पहुच पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।जिसके बाद श्री यादव मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर की साफ सफाई कियाऔर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए हम सभी को मिलकर अपनी सहभागिता इसमें सुनिश्चित करनी है।तभी यह अभियान सफल हो सकेगा।
स्वच्छता के लिए हमें स्वयं पहल कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना है।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता अभियान में शामिल होकर धार्मिक स्थल व ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को गंदगी मुक्त और सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,अजय शुक्ला, शीतला प्रसाद शुक्ला,राकेश तिवारी,उमाशंकर सिंह,वैजनाथ यादव,त्रिभवन यादव,शशि यादव,अशोक मौर्या,कृष्ण सागर पाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।