एमबीए चतुर्थ व बीबीए सिक्स सेमेस्टर के विद्यार्थियों का लिया गया साक्षात्कार
योध्या। डॉ0राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट बुधवार से आरंभ हो गया। चंडीगढ़ की फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों ने एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर व बीबीए सिक्स सेमेस्टर के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इससे पहले विद्यार्थियों को कंपनी की जानकारी दी गई और उन्हें फार्मा सेक्टर में बढ़ती संभावनाओं के बारे में बताया गया। विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरएन राय ने बताया कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि विवि में एमबीए के नियमित पाठ्यक्रम के साथ ही एमबीए एग्री व फाइनेंस के कोर्स भी संचालित हैं। इसके साथ ही इस सत्र से हॉस्पिटलिटी एवं एमबीए इन टूरिज्म का पाठ्यक्रम भी आरंभ होगा। वहीं बुधवार को एमबीए पठ्यक्रम के विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट भी आरंभ हो गया। फार्मा कंपनी एस्थेटिक सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि शिवेंद्र सेठ ने कंपनी के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने एमबीए व बीबीए के विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिया। विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि कई अन्य कंपनियां भी संपर्क में हैं। इस मौके पर निदेशक प्लेसमेंट सेल डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. निमिष मिश्रा, प्रवीण राय, डॉ. अनीता मिश्रा, कविता श्रीवास्तव, रवींद्र भारद्वाज, विवेक उपाध्याय, डॉ. एके पांडेय, संजीत पांडेय जूलियस कुमार आदि थे।