कैम्पस प्लेसमेंट के अन्तर्गत 62 विद्यार्थियों का लिया गया साक्षात्कार
योध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की प्रेरणा से बी-टेक एवं एम0सी0ए0 फाइनल इयर स्टूडेन्ट के लिए संस्थान में बुधवार को एस्थेटिक सोल्यूशन चंडीगढ़ द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के अन्तर्गत कुल 62 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया।
विश्वविद्यालय प्लेसमेंट की निदेशक ड़ॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया की 12 अप्रैल को एच0 सी0 एल0 द्वारा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लखनऊ कार्यलय मे होगा। 11 अप्रैल को इंजीनियरिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट जागरुकता विषय पर संत कबीर सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ट्रेनिंग प्लेसमेंट आफिसर डॉ ब्रजेश भारद्वाज तथा इं. शाम्भवी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए ऐसे अवसर उपलब्ध कराने हेतु कुलपति मनोज दीक्षित के प्रयास की सराहना की। कैम्पस प्लेसमेंट में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के मई एवं जून महीने में आई ई टी परिसर में आने की योजना है। इस अवसर पर परिसर में जॉब फेयर लगाने की योजना अंतिम चरण में है।
इस अवसर पर डॉ0 वन्दिता पाण्डेय, डाॅ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डॉ ब्रजेश भारद्वाज, डॉ अतुल सेन, श्री अभिनव , इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया , आशुतोष मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।