गठबन्धन प्रत्याशी आनन्दसेन यादव गुरूवार को करेंगे नामांकन
अयोध्या । भाजपा का घोषणा पत्र खाली लिफाफे की तरह है। घोषणा पत्र में देश की जनता से झूठे वादे किये गये हैं जिस पर 2014 के लोकसभा चुनाव में झूठा घोषणा पत्र भाजपा ने देश की जनता के सामने पेश किया था। उसी तरह इस लोक सभा चुनाव में भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा है। यह बातें लोकसभा चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने सपा महानगर की बैठक में सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। प्रभारी श्री वर्मा महानगर की बैठक में मौजूद सेक्टर प्रभारियों व वार्ड के अध्यक्षों से रूबरू होकर चुनाव की जानकारी हासिल की। उन्होंने नामांकन की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महानगर कमेटी की ओर से महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में प्रभारी श्री वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक का संचालन महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। बैठक में महानगर कार्यकारिणी के अलावा महानगर के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व पार्षदगण आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव 11 अप्रैल गुरूवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन से नामांकन करने के लिये निकलेंगे। नामांकन रीडगंज, चैक, रिकाबगंज व सिविल लाइन होते हुए पे्रस क्लब पहुॅंचेगा। प्रवक्ता ने बताया कि गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिये पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, बसपा के जोन इंचार्ज पवन कुमार गौतम, मुन्ना लाल कोरी, बस्ती देवीपाटन फैजाबाद मण्डल के सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल, फैजाबाद मण्डल प्रभारी बाबू रामकरन, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पासी व बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द और रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश्वर नाथ मिश्रा सुड्डू, रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल आदि कार्यकर्ताओं व समर्थकों से जनसम्पर्क कर रहे हैं। सपा-बसपा व रालोद के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व विधान सभा अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष नामांकन को सफल बनाने के लिये सम्पर्क में जुटे हुए हैं। नामांकन में विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव, जगजीवन प्रसाद, पूर्व विधायक अभय सिंह आदि मौजूद रहेंगे।