दो गिरफ्तार, नकदी सहित 12 एटीएम बरामद
फैजाबाद। एटीएम से पैंसा निकालने आने वाले लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल देने व बाद में खाते से रूपया निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को इनायतनगर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त 24 वर्षीय विकास वर्मा पुत्र सूर्यबली निवासी दाउद पट्टी थाना पीपरपुर जिला अमेठी व नागेश पाण्डेय पुत्र उमाशंकर पाण्डेय निवासी नवलपुर बिजहरा थाना कन्हई जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। जामा तलाशी के बाद विकास वर्मा के पास से नकद चार हजार रूपया व विभिन्न बैंको के 6 एटीएम कार्ड और नागेश पाण्डेय के कब्जे से साढ़े तीन हजार रूपया व विभिन्न बैंको के 6 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस लाइन सभागार में यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि पूंछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र में 23 अक्टूबर को एटीएम कार्ड बदलकर इन लोगों ने पैंसा निकाला था। उन्होंने बताया कि रवीन्द्र कुमार पुत्र राम सम्भर निवासी ग्राम पूरे दुल्हिन कल्याणपुर केवटानी थाना इनायतनगर ने 26 अक्टूबर को तहरीर दिया था जिसके आधार पर मु.अ.स. 383/18 आईपीसी की धारा 379, 419, 420 के तहत अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था विवेचना उप निरीक्षक राजेश यादव को सौंपी गयी थी। मुखबिर खास की सूचना पर थाना प्रभारी इनायतनगर एसएसआई अच्छेलाल सरोज ने सुरागरसी पतारसी के दौरान संदिग्धों की जानकारी मिली और अभियुक्त विकास वर्मा व नागेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक अच्छेलाल सरोज, उप निरीक्षक राजेश यादव, आरक्षीगण गोविन्दसेन व उदयराज यादव को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है।