♦थाना इनायतनगर क्षेत्र के राजाराम का पुरवा किनौली गाँव का मामला
इनायत नगर/मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर क्षेत्र के ग्राम सभा किनौली के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली । प्राप्त सूचना के अनुसार 20 वर्षीय युवक उमेश कुमार पुत्र राकेश कुमार करवा चौथ के दिन दिल्ली से अपने गांव किनौली पूरे राजाराम घूमने आया था युवक अपने चाचा चाची के साथ रह रहा था जबकि मां सुल्तानपुर तथा पिता दिल्ली में रहते थे मंगलवार की शाम को करीब करीब 6:30 बजे अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया तथा कमरे में मौजूद दुपट्टे से पंखे के सहारे से लटक कर आत्महत्या कर ली काफी देर कमरे से ना निकलने के बाद जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई आवाज ना आने पर परिजनों ने डायल हंड्रेड को सूचित किया मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने युवक को पंखे से उतारकर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।