झुनझुनवाला पीजी कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
फैजाबाद। झुनझुनवाला पीजी कालेज में सिफ्सा द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का महाविद्यालय के प्राचार्य डा रजनीश कुमार श्रीवास्तव तथा बतौर प्रशिक्षक जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा. आलोक मनदर्शन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके शुरुवात किया।
उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण की विस्तृत जानकारी डा मनदर्शन द्वारा दी गयी तथा स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं की प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनकी परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण सम्बंधी जानकारी का विवरण प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त डा मनदर्शन द्वारा छात्र छात्राओं की परिवार एवं स्वास्थ्य सम्बंधी जिज्ञासाओं के प्रश्नों का उत्तर देकर ज्ञानवर्धन किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी छात्र छात्राओं के लिए इसे आवश्यक बताया। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की पूजा सिंह, धमेन्द्र कुमार, डा अरुण कुमार ओझा, अरविंद यादव, सुजीत चतुर्वेदी, वीरेन्द्र यादव, पंकज श्रीवास्तव, डा धर्मेन्द्र सिंह, डीपी सिंह मौजूद रहे। संचालन डा अरुण कुमार ओझा ने किया।