The news is by your side.

बूथ समिति अभिंनदन व कमल संदेश बाईक रैली की कामयाबी हेतु भाजपा ने बनायी रणनीति

अयोध्या। भाजपा ने 10 से 15 नवम्बर तक बूथ स्तरीय समितियों के अभिंनदन समारोह का आयोजन किया है। 17 नवम्बर को विधानसभा स्तर पर कमल संदेश बाईक रैली निकाली जायेगी। जिसमें हर बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि नेतृत्व ने जो भी कार्यक्रम सौंपा है। उसे पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरातल पर उतारें। जिससे पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बूथ स्तर तक दिखाई दे। किसी दृष्टि से सबसे मजबूत कड़ी बूथ स्तर का कार्यकर्ता होता है। पार्टी को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान है। पार्टी पदाधिकारी स्वयं हर बूथों पर जाकर बूथ समिति के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे। जिससे पार्टी में सबके एक समान होने की विचारधारा सार्थक होगी। कमल संदेश बाईक रैली में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बड़े स्तर पर सहभागिता की आवश्यकता है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के अभिनन्दन व कमल संदेश रैली में हर बूथ के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी एक माहौल बनाने का कार्य करेगी। इन कार्यक्रमों के आयोजन से पार्टी की विचारधारा जनसमान्य तक पहुंचेगी तथा विपक्षी दलों को आईना दिखाने का कार्य करेगी। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बूथ स्तरीय समितियों का अभिनंदन मंे सांसद, विधायक, महापौर भी शिरकत करेंगे। पार्टी का हर वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी बूथों पर मौजूद रहेंगे। कमल संदेश बाईक रैली की तैयारियां शुरु हो गयी है। बूथों पर आयोजित अभिनंदन समारोह में रैली को कामयाब बनाने के विषय में चर्चा होगी। महानगर के सह मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि महानगर बूथ समितियों के अभिनंदन का प्रभारी दिनेश जायसवाल व कमल संदेश बाईक रैली का प्रभारी डा अनिल सिंह को बनाया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्रा, स्मृता तिवारी, शैलेन्द्र मोहन मिश्रा छोटे, तिलकराम मौर्या, नागेन्द्र सिंह लल्लू, मालती चैहान, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, विद्याकांत द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, डा कनक बिहारी पाठक, दिवाकर सिंह, वासुदेव मौर्या, केशव बिगुलर, आकाश मणि त्रिपाठी, रमेश मदान, धीरज यादव, मौजूद रहे।
वहीं जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने भी पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर बूथ स्तरीय समिति अभिनंदन व कमल संदेश बाईक रैली के कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया। उन्होने कहा कि सभी पदाकारियों व कार्यकर्ताओं को पूर मनोयोग से कार्यक्रम में मौजूद रहना है। बैठक में राधेश्याम त्यागी, संजीव सिंह, अभिषेक मिश्रा, राममोहनभारती, संजीव सिंह, अशोक कसौधन, दान बहादुर सिंह, अशोक मिश्रा, धमेन्द्र सिंह, शिव गोविन्द पाण्डेय, अमर बहादुर सिंह गुड्डू, अशोक वर्मा, इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.