अयोध्या। एक युवती को सड़क क्रास करते समय बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौत हो गई। हादसे के समय वह शनिवार को अपने घर से चिकित्सक के यहां जा रही थी। जिला अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी गांव की रहने वाली युवती 19 वर्षीय नंदिनी पुत्री राम कैलाश की तबीयत शुक्रवार की रात बिगड़ गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उसने एक स्थानीय चिकित्सक से दवाई ली। शनिवार की बोर उसे अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। पेट दर्द की शिकायत के चलते वह मेधापुरवा निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार कराने जा रही थी।
इसी दौरान सड़क पार करते समय मवई नर्सरी के पास उसको एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भिजवाया और मामले की जानकारी उसके जीजा सर्वजीत को दी। हालत गंभीर होने के चलते सीएससी मवई के चिकित्सकों ने घायल युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि घायल युवती नंदिनी को उसका जीजा सर्वजीत 11:55 बजे जिला अस्पताल लेकर आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक में परीक्षण किया तो पता चला कि युवती की पहले ही मौत हो चुकी है। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो कोतवाली नगर पुलिस को भिजवाया गया है।