शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर कमिश्नर ने लिया फीडबैक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

–रूदौली तहसील में डीएम-एसएसपी व मण्डलायुक्त ने सुनी फरियाद

अयोध्या। जनपद की तहसील रूदौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुनकर यथा सम्भव समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया गया शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

भूमि विवाद के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम इस मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व कृत कार्यवाही की विस्तृत एवं स्पष्ट आख्या आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने पूर्व के सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण आख्याओं का अवलोकन किया तथा शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर फीडबैक लिया, जिसमें आवेदक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त न होने के सम्बंध में प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) संजय कुमार द्वारा भ्रामक आख्या लगाने के कारण उन्होंने उपनिदेशक कृषि को संजय कुमार के खिलाफ कार्यवाही तथा शिकायतकर्ता की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये तथा एक अन्य प्रकरण में आवेदक की खतौनी में अशुद्वि के सम्बंध में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया।

आवेदक की समस्या का हल न होने के कारण सम्बंधित लेखपाल द्वारा गलत आख्या लगाने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी रूदौली को सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पशुचर की भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बंध में की गयी शिकायत पर सम्बंधित लेखपाल द्वारा झूठी आख्या लगाने के कारण उपजिलाधिकारी रूदौली को सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  उड़ीसा सरकार अपने प्रदेश के सीनियर सिटीजन को करवा रही राम लला का दर्शन

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किसी भी योजना के लाभ लेने सम्बंधी अथवा अन्य किसी प्रकार की मांग के सम्बंध में प्राप्त आवेदन/प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्रों की सम्बंधित विभाग द्वारा गम्भीरता के साथ शिकायतकर्ता/आवेदन कर्ता के पात्रता/अपात्रता की नियमानुसार जांच कर स्पष्ट कारणों को अंकित करते हुये आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चकमार्ग, तालाब, खलिहान, पशुचर आदि जैसे सार्वजनिक भूमियों को अवैध कब्जे से मुक्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा सार्वजनिक भूमियों पर अवैध कब्जेदारों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0पी0 सिंह सहित सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय एवं सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya