फैजाबाद। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साकेत महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स द्वारा जनजागरूकता साइकिल रैली को प्राचार्य डॉ. अजय मोहन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्काउट संस्था के जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा मौजूद रहे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए महाविद्यालय की रेंजर लीडर लीडर डॉ मंजूषा मिश्रा ने बताया की जनसंख्या विस्फोट के कारण ही भारत के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से आज तक वंचित है और इसी समस्या से लड़ने के लिए रोवर्स-रेंजर्स ने आज जागरूकता साइकिल रैली निकाल कर जनसमूह को जागरूक किया। यह साइकिल रैली साकेत महाविद्यालय से बेनीगंज, अमानीगंज,साहबगंज ,नियावां,रिकाबगंज, चैक, गुलाबबाड़ी होते हुए साकेत महाविद्यालय वापस पहुंची। तत्पश्चात आयोजित जनसंख्या नियंत्रण गोष्ठी में वक्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखें। रोवर्स-रेंजर्स को उनके अच्छे कार्यों के लिए प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव द्वारा देवी प्रसाद ,अनिल कुमार,जूली सोनकर,सुजीत कुमार, दिव्यांश रस्तोगी,अमित कुमार ,विनोद शर्मा को निपुण प्रमाण पत्र सौंप कर सम्मानित किया । इस मौके पर हरीश श्रीवास्तव, लव कुश, अजय पांडेय ,जूली सोनकर, इला शुक्ला, पल्लवी शुक्ला, परवीन,सत्यवती निषाद ,विवेक कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.