भाकपा का हुआ महानगर सम्मेलन
फैजाबाद। भाकपा के नगर निगम अयोध्या का सम्मेलन प्रेसक्लब मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता का एस एन बागी एवं कप्तान सिंह तथा संचालन का अशोक तिवारी ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए का अतुल कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकारे जनहित का बंटाधार कर रही है। बेरोजगारी महगाई चरम पर है। पूजीपतियो की पूजीपरस्त सौ सौ गुना बढ़ गई आम आदमी चैतरफा परेशान है।
उन्होने कहा कि देश की समस्याओ का समाधान वामपंथी विचारो से ही संभव है । उन्होने सम्मेलन के प्रतिनिधियो का एकजुट होकर मुकाबला करने का आवाह्न किया ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि भाकपा जनपद की पूजीपरस्त राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर समाजवादी समाज के हक के लिए संघर्ष करेगी ।भाकपा जिला सचिव राम तीर्थ पाठक ने पार्टी की नीतियो की व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि देश घनघोर संकट से गुजर रहा है ।भाकपा की नीतियो से ही बदलाव संभव है ।
सम्मेलन मे महानगर कमेटी कमेटी चुनाव किया गया ।महानगर की 11 सदस्यीय कमेटी के सचिव का कप्तान सिंह सहायक सचिव जसवीर सिंह सेठी, हामीदा अजीज कोषाध्यक्ष अनीश कुमार के अलावा गिरीश तिवारी, गणेश शंकर गुप्ता, ओकार नाथ पाण्डेय, यशोदा सिंह, आर पी पाण्डेय, गिरधर गोपाल चैरसिया, रेशमा बानो, सदस्य चुने गए । भाकपा सम्मेलन मे राम जी राम यादव आफताब आलम अयोध्या प्रसाद तिवारी बृजेंद्र श्रीवास्तव जमुना सिंह आशीष पांडे, रामसनेहीयादव , देवेश ध्यानी विकास सोनकर ओम प्रकाश गुप्ता राम बाबू राधा प्रजापति, पवित्र साहनी मो असलम शशिकांत पाण्डेय आदि मौजूद थे ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.