बजरंगदल ने शुरू किया आमरण अनशन
फैजाबाद। एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया पर हिन्दुओं के उत्पीड़न का गम्भीर आरोप लगाते हुए बजरंगदल ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू किया। अनशनकारियों का कहना है कि एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस हिन्दू-मुस्लिम का मामला जहां भी होता है वहां हिन्दुओं का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। पुलिस मुस्लिम वर्ग का साथ देती है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया को तत्काल हटाये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गयी थी परन्तु उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस अधिकारी ने बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख महेश मिश्र को फर्जी इनकाउंटर में मार देने की धमकी भी दी थी इसी के विरोध में महेश मिश्र ने आमरण अनशन शुरू किया है। आमरण अनशन स्थल पर रामलाल जायसवाल, अभिषेक प्रताप सिंह, प्रणव शुक्ला, आशीष कौशल, शिवम मिश्र, दिनेश गुप्त, शंकर निषाद, शिवम पाण्डेय, विनय, सुनील, शशी तिवारी, अम्बुज यादव, गुल्लू पाण्डेय, गोलू आदि मौजूद रहे।