फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास बाइक सवार होमागार्ड 45 वर्षीय परिक्रमा दास पुत्र राम निहोर निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारून को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। होमगार्ड अपने गांव से शहर ड्यूटी करने जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है परन्तु चालक फरार होने में सफल रहा। शव का पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
ट्रक ने होमगार्ड को रौंदा, मौत
5
previous post