कहा सपा-बसपा गठबंधन जनता का गठबंधन
अयोध्या। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने पूरे देश का सत्यानाश कर दिया। भाई को भाई से लड़ाकर और मन्दिर-मस्जिद की राजनीति के नाम पर देश को बहुत बड़े संकट में डाल दिया है। यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहीं। श्री पटेल अरकुना स्थित रामलखन पटेल डिग्री कालेज में बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल द्वारा आयोजित अति पिछड़ा कार्यक्रम व देवकाली स्थित होटल पंचवटी पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में स्वागत के दौरान कहीं। सभा में श्री पटेल का स्वागत अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कुर्मी प्रह्लाद पटेल ने पगड़ी पहनाकर कुर्मी समाज के मान-सम्मान को बरकरार रखने के लिये श्री पटेल से कहा। श्री पटेल सपा-बसपा के गठबन्धन के बाद पहली बार जनपद आगमन पर कहा कि आजादी के बाद देश में इस तरह की तानाशाही सरकार पहली बार देखी है। हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस और उनके आनुषांगिक संगठन देश में नफरत की राजनीति कर देश का माहौल खराब करने का कम कर रहे हैं। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि सपा-बसपा गठबन्धन जनता का गठबन्धन है। गठबन्धन साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हुआ है। देश का भाजपा का सफाया होगा और गठबन्धन 2019 में कामयाब होगा। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान जनपद की जिन-जिन विधान सभाओं के क्षेत्रों में कार्यक्रम नहीं हुए है वहॉं पर एक सप्ताह के लिये जनसम्पर्क अभियान आगे बढ़ा दिया गया है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि स्वागत में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का जगह-जगह स्वागत हुआ जिसमें बरहीकला में नरेन्द्र यादव, साहबलाल यादव, जय प्रकाश यादव, गौतम वर्मा, मीरपुर कॉंटा में ईश्वरलाल वर्मा, जयसिंह यादव, रामचन्दर रावत, अशोक वर्मा, सुरेन्द्र यादव, दीदार अब्बास, चन्दन यादव, छेदी वर्मा, मुबारकगंज में अमृतलाल वर्मा, अनिल वर्मा, मंशाराम वर्मा, रिंकू रावत, चिर्रा में विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, राकेश यादव, पार्षद कमलेश सोलंकी और देवकाली स्थित पंचवटी पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, हामिद जाफर मीसम, कमलेन्द्र पाण्डेय, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हाजी असद अहमद, अंसार अहमद बब्बन, सनी यादव, स्नेहलता निषाद, अभय यादव, फरीद कुरैशी, मिन्टू श्रीवास्तव, संजय विद्यार्थी, शक्ति जायसवाल, लक्ष्मण कनौजिया, प्रभुनाथ जायसवाल, सौरभ सिंह यादव, श्रीचन्द यादव, मोहम्मद आसिफ चॉंद, अजय विश्वकर्मा, फैजी फैजाबादी, मोहम्मद दानिश, ईशा कुरैशी, राकेश यादव आदि ने जगह-जगह स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल के साथ मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद भी मौजूद थे।