ग्रापए रूदौली इकाई का हुआ गठन
रुदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रुदौली की मासिक बैठक उपाध्यक्ष पंकज कुमार आर्य के नयागंज स्थित आवास पर जिलामंत्री जितेंद्र कुमार यादव व व जिला प्रचार मंत्री राम राज की मौजूदगी में रविवार को सम्पन्न हुई ।बैठक में तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त ने वर्ष 2019 की रुदौली तहसील की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे उपाध्यक्ष पंकज कुमार आर्य व साहब शरण शर्मा महामंत्री अमित कुमार मिश्रा मंत्री आदित्य प्रकाश पाठक व अमित बहादुर राजपूत संगठन मंत्री उमेश कुमार व प्रेम प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष रामसनेही लोधी प्रचार मंत्री जय सिंह विश्वकर्मा एवं अनिल कुमार पांडे को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। बैठक में जिला मंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने नई कार्यकारणी के गठन के मौके पर बधाई देते हुए संगठन को सक्रिय व गतिशील बनाने का संकल्प दिलाया । इस मौके पर अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि एकता संगठन की पूंजी होती है इसलिये पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिये. क्योंकि जिस हिसाब से पत्रकार व पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां खड़ी हो रही है, उसका हल एकता के बल पर ही निकाला जा सकता है । जिला प्रचारमंत्री रामराज ने कहा कि पत्रकारों का दुर्भाग्य रहा है कि अब तक प्रदेश देश की सरकारों ने ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों के बारे में कभी सोचा तक नहीं इसलिए जब तक संघर्ष का रास्ता नहीं अपनाया जाएगा तब तक पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं मिलने वाली है तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त ने कहा कि सबसे पहले पीत पत्रकारिता से बचना होगा और उसके बाद संगठित होकर एकजुटता दिखाएं तभी शासन-प्रशासन पत्रकारों की ओर ध्यान देगा। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।अंत में उपाध्यक्ष साहब शरन शर्मा के छोटे भाई संतोष शरण शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप नवीन शुक्ला के चाचा गिरिराज शुक्ला के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।